बिहार में सरकारी बस में लगी भयंकर आग, टल गया बड़ा हादसा, मची अफरा-तफरी

बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सरकारी बस में भयंकर आग लग गई, और देखते ही देखते पूरी की पूरी बस जलकर खाक हो गई, लेकिन रही कि घटना के समय बस में कोई यात्री सवार नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

बिहार में सरकारी बस में लगी भयंकर आग, टल गया बड़ा हादसा, मची अफरा-तफरी

BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सरकारी बस में भयंकर आग लग गई, और देखते ही देखते पूरी की पूरी बस जलकर खाक हो गई, लेकिन रही कि घटना के समय बस में कोई यात्री सवार नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

वहीं स्थानियों की माने तो प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद दमकल की दो बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में करीब आधे घंटे का समय लगा.

हादसा जिस स्थान पर हुआ वहां करीब छह अन्य बसें भी खड़ी थीं. भीषण आग को देखकर अफरा-तफरी मच गई. समय रहते सभी बसों को सुरक्षित हटाया गया, जिससे आग अन्य वाहनों तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घटना को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जीरोमाइल थाना से सूचना मिलने के बाद तत्काल दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.