नवादा में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवारजनों में मचा कोहराम

नवादा में फांसी के फंदे से झूलकर एक युवक ने अपना इहलीला समाप्त कर लिया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है .

नवादा में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवारजनों में मचा कोहराम

NAWADA: नवादा में फांसी के फंदे से झूलकर एक युवक ने अपना इहलीला समाप्त कर लिया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है . घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है .घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया.

बता दें कि यह घटना नवादा के राजेंद्र नगर मुहल्ले की है ,जहां किराए के मकान में रहकर लगभग 18 वर्षीय छात्र लंदन कुमार पिता आनंदी चौधरी पढ़ाई कर रहा था। मृतक लंदन कुमार  नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के अमढ़ी ग्राम निवासी था .

पिता आनंदी चौधरी ने बताया कि मेरे बेटे का किसी के साथ कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था . वह आत्महत्या किया या किसी ने उसे हत्या कर दिया कुछ कह नहीं सकते .हमें सूचना मिली की आपके बेटे ने आत्महत्या कर लिया तब हमलोग पहुंचे .हालांकि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में जुटी है .घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट