पटना मरीन ड्राइव पर भीषण सड़क हादसा, थार चालक के कंधे में घुसा लोहे का रॉड, एक व्यक्ति की मौत
राजधानी पटना के नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलता है। गुरुवार की रात भी अटल पथ पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है।
PATNA: राजधानी पटना के नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलता है। गुरुवार की रात भी अटल पथ पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है। महिन्द्रा थार ने पहले तो साइकल सवार व्यक्ति को टक्कर मारी उसके बाद डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें डिवाइडर का रॉड गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए चालक के कंधे में जा घुसी। वहीं साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
दरअसल, तेज रफ्तार से आ रही थार ने बेकाबू होकर साइकिल सवार को धक्का मारा, जिससे वह 10 फीट दूर फेंका गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद थार की संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे डिवाइडर पर लगा रॉड थार चला रहे हर्ष उर्फ गोलू के बायीं ओर सीने से ऊपर और कंधे के बीच घुसकर आरपार हो गया।
घटना गुरुवार की रात को पाटलिपुत्र थाना के अटलपथ पर इंडस्ट्रियल एरिया में सर्विस लेन पर हुई। हादसे के बाद थार बीआर 01 एफक्यू 1140 पर बैठे तीन लोग हर्ष को गाड़ी में मरता छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने के बाद पाटलिपुत्र थाना, विधि- व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने साइकिल सवार 70 साल के कामख्या प्रसाद को अस्पताल ले जाने की कोशिश की पर उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने गैस कटर मंगवाया और रॉड को कटवाया। फिर उसे पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर है। थार हर्ष के नाम से ही है। हर्ष दानापुर का रहने वाला है। वह कारोबार करता है जबकि हादसे में मरने वाले कामख्या मजदूर थे। वह मख्दुमपुर गेट नंबर 88 के पास के रहने वाले थे। घर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दीघा की ओर से थार 80 से भी अधिक रफ्तार से थार आ रही थी। उसमें चालक के अलावा तीन अन्य लोग भी थे। सर्विस लेन से कामख्या साइकिल से दीघा की ओर घर जा रहे थे। इतने में थार ने साइकिल सवार को ठोक दिया और फिर डिवाइडर पर चढ़ गई। ट्रैफिक पुलिस क्रेन से खींचकर थार को थाना ले गई। पुलिस थार पर सवार लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट