बिहार में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को मारी गोली, पैदल ही हो गए फरार

सीतामढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को गोली मार दी है। घटना शहर के राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज की है। जहां भौतिकी विभागाध्यक्ष रवि पाठक को दो अपराधियों ने उनके चैंबर में घुसकर गोली मार दी।

बिहार में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को मारी गोली, पैदल ही हो गए फरार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SITAMADHI: इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से सामने आ रही है, जहां बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को गोली मार दी है। घटना शहर के राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज की है। जहां भौतिकी विभागाध्यक्ष रवि पाठक को दो अपराधियों ने उनके चैंबर में घुसकर गोली मार दी। जिसके बाद अपराधी पैदल ही फरार हो गए। गोली प्रोफेसर के मुंह पर लगी है, जिससे उनका जबड़ा फट गया। जिसके बाद आनन-फानन में कॉलेज कर्मचारियों द्वारा गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से कॉलेज में डर का माहौल है।   

बताया जाता है कि प्रोफेसर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मूल निवासी है। रवि आदर्श नगर में रहकर कॉलेज में 2018 से पढ़ाने का काम कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर बोलने से कॉलेज के कर्मचारी कतरा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो बदमाश पैदल ही पीछे वाले गेट से इंट्री कर कॉलज में आए। वे बैग टांगे एक लड़के के साथ एक अन्य चेंबर में काम कर रहे प्रोफेसर के पास पहुंचे। पूछताछ करते ही अचानक से उन्होंने कट्टा निकालकर प्रोफेसर रवि पाठक पर तान दिया। फिर जान से मारने की नीयत से गोली उनके सिर के पास लाकर गोली चला दी।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट