Conversion Racket:- यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक फैलने वाले "धर्मांतरण का खेल" का जाने क्या है खतरनाक सीक्रेट गेम !
Conversion Racket:- गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन के बड़े मामले का खुलासा होने के बाद अलग-अलग स्तर पर जांच शुरू हो चुकी है. यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस इस मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
NBC24 DESK:-Conversion Racket:- यूपी के गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. आपको बता दे कि, बताया जा रहा है ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिग बच्चों को टारगेट किया जा रहा था और उनका धर्मांतरण हो रहा था. इस गैंग पर करीब 400 लोगों के धर्मांतरण का आरोप है. इस पूरे मामले के तार अब गाजियाबाद से लेकर महाराष्ट्र के मुंब्रा तक फैल चुके हैं. वहीं पुलिस और एनआईए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये सीक्रेट खेल कितना बड़ा है और कैसे सैकड़ों लोग इसके जाल में फंसे ! आपको बता दे कि धर्मांतरण की कहानी जो गाजियाबाद से शुरू हुई तो वो अब महाराष्ट्र के मुंब्रा तक पहुंच गई है और अब हर किसी के जेहन में यही सस्पेंस कौंध रहा है कि ये कैसा रैकेट है जो शहर दर शहर धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चला रहा है. आखिर कन्वर्जन का ये खेल क्या है, इसका मास्टरमाइंड कौन है, इस पड़ताल में जो जानकारी सामने आई है वो बेहद हैरान करने वाली है.
कई शहरों के बच्चों को टारगेट करने की बात !
दरअसल गाजियाबाद में जिस तरह से बच्चों के धर्मपरिवर्तन का खेल चल रहा था उसकी जांच में कई बड़े सस्पेंस से पर्दा उठा है. पता ये चला है कि ऑनलाइन गेम के जरिए पांच बच्चों का धर्मांतरण किया गया और वो बच्चे अलग-अलग शहरों के हैं, लेकिन हर बच्चा एक खास तरह का गेम खेल रहा था. इस पूरे कन्वर्जन रैकेज का मास्टरमाइंड शहनवाज उर्फ बद्दो को बताया गया है. जिसने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बच्चों को अपने जाल में फंसाने का काम किया.
मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस !
हालांकि पुलिस जांच में पता चला है कि शहनवाज ऑनलाइन गेम के जरिए बच्चों को गुमराह करने में महारथ हासिल कर चुका था. जांच में पता चला है कि शहनवाज ने एक नहीं पांच-पांच बच्चों को गेम के जरिए गुमराह किया. जांच शुरू हुई तो इस खेल में शामिल अब्दुल रहमान नाम का एक मौलवी भी पकड़ा गया, लेकिन खेल का मास्टरमाइंड बद्दो अब तक फरार है. जिसकी तलाश में मुंबई पहुंची गाजियाबाद पुलिस ने ठाणे और सोलापुर में कई लोगों को हिरासत में लिया.
इस गेम को बनाया गया धर्मांतरण का हथियार !
गौरतलब है कि आरोपी बद्दो Fortinet गेम का सहारा लेकर बच्चों को टारगेट करता था. बच्चों के इस ऑनलाइन गेम से कई लोग वाकिफ हैं, लेकिन लोग इस बात से अंजान थे कि इस गेम के जरिए गाजियाबाद में बच्चों के धर्मांतरण का नापाक खेल चल रहा है. पुलिस की मानें तो शहनवाज Fortinet गेम का माहिर खिलाड़ी है. कोरोना काल में ये ऑनलाइन खेल बच्चों में खूब लोकप्रिय हुआ, पुलिस के मुताबिक ये गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे दूसरे ऐप के जरिए जरिए डाउनलोड किया जा रहा था.
बच्चों से ऐसे होती थी बातचीत !
साथ ही आपको बताते चले कि Fortinet गेम में कई प्लेयर होते हैं. इसका एक प्लेयर शहनवाज भी था. शहनवाज ने गेम में अपनी आईडी बद्दो के नाम से बना रखी थी. बच्चे शहनवाज के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते थे, क्योंकि वो इस खेल में चैंपियन था. बच्चों के साथ बातचीत के लिए Discord चैटिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें ज्यादातर गेमर ही होते हैं! हालांकि पुलिस जांच के मुताबिक इस ऐप पर शहनवाज ने बच्चों का एक ग्रुप बनाया हुआ था. इस चैट ग्रुप में बच्चे शहनवाज से गेम खलने के लिए कहते थे और उनके कहने पर शहनवाज ऑनलाइन गेम के लिए हाजिर हो जाता था. इसी चैटिंग प्लेटफॉर्म पर विवादित स्कॉलर जाकिर नाइक के वीडियो शेयर होते थे और कुछ ब्रेन वॉश करने वाले वीडियो भी शेयर किए जाते थे. इसके बाद बच्चों और लोगों को अपने पास की मस्जिद में जाकर इसकी प्रैक्टिस करने को कहा जाता था.
मुंबई की लड़की का बड़ा दावा !
दरअसल गाजियाबाद के अलावा मुंबई की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस से गुहार लगाई है, उसका कहना है कि उसके पापा का धर्म परिवर्तन कर दिया गया है और अब उस पर भी धर्म बदलने का दवाब डाला जा रहा है. सामने आए वीडियो में लड़की दावा कर रही है कि उसके पापा की तरह चार सौ लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा चुका है. लड़की ने ये वीडियो उपदेश राणा नाम के शख्स को भेजा था, जो सनातन संघ नाम का संगठन चलाते हैं. लड़की ने उपदेश राणा से मदद मांगी कि किसी तरह उनके पापा को धर्म परिवर्तन गैंग के चंगुल से बाहर निकाला जाए. इसके बाद मामला पुलिस के सामने आया ! दरअसल धर्मांतरण के इस बड़े रैकेट पर अब गृहमंत्रालय की भी नजर है. कहा जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए इस मामले की जांच कर सकती है. फिलहाल दो राज्यों की पुलिस इस मामले के मास्टरमाइंड की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.