नौ दिनों से रजौली के बौढ़ी गांव में बिजली आपूर्ति बंद, ग्रामीणों में काफी आक्रोश
जिला के रजौली प्रखंड के सिरोडाबर पंचायत के बौढ़ी कला गांव के वार्ड नंबर 12 में बिजली आपूर्ति बंद है। जिससे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है
NAWADA: जिला के रजौली प्रखंड के सिरोडाबर पंचायत के बौढ़ी कला गांव के वार्ड नंबर 12 में बिजली आपूर्ति बंद है। जिससे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। 9 दिनों तक इंतजार करने के बाद भी बिजली विभाग के द्वारा खराब पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बनवाए जाने से गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। गांव की बिजली बंद रहने से गांव के किसानों के कृषि कार्य के साथ-साथ स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
हालांकि गांव के ग्रामीणों ने 17 सितंबर को बिजली जेई को आवेदन देकर खराब पड़े बिजली ट्रांसफार्मर को बनवाने का अनुरोध किया था। लेकिन बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर को नहीं बनवाया गया। थक-हारकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजौली दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी को दी। मेवालाल राजवंशी ने शनिवार को बौढ़ीकला गांव पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायतों को सुना। ग्रामीणों की उपस्थिति में ही उन्होंने रजौली डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता यासिर हयात से मोबाइल पर बात की, तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि शायद बिजली बिल बकाया होने के कारण गांव का बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है। जबकि गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में 80% से ज्यादा लोग प्रत्येक महीने बिजली बिल दे रहे हैं। बावजूद बिजली विभाग द्वारा खराब पड़े बिजली ट्रांसफार्मर को नहीं बनवाया जा रहा है।
ग्रामीण बिजेंदर पंडित, कृष्णा लाल, रविशंकर यादव, प्रियांशु राज, संतोष कुमार, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, शिवपूजन, राजन राजवंशी, जगदेव पंडित समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में 9 दिनों से बिजली ट्रांसफार्मर खराब है। ग्रामीणों ने बिजली जेई को जाकर आवेदन दिया। उसके बाद बिजली कर्मियों ने गांव जाकर खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जांच की। बावजूद बिजली जेई के द्वारा खराब पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बनवाया गया। इस बीच गर्मी से गांव में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट