अवैध खनन में दो मजदूरों की बालू में दबने से मौत, जेसीबी छोड़ ड्राइवर समेत बालू माफिया फरार, बवाल..

बिहार में अवैध खनन में जुटे दो मजदूरों की बालू में दबने से मौत हो गई है। मामला लखीसराय जिले का है

अवैध खनन में दो मजदूरों की बालू में दबने से मौत, जेसीबी छोड़ ड्राइवर समेत बालू माफिया फरार, बवाल..

LAKHISARAI: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के लखिसराय से सामने आ रही है, जहां अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की बालू के अंदर दबने से मौत हो गई है। जिले के किऊल थाना क्षेत्र के घोषीकुंडी गांव स्थित किऊल नदी में बुधवार की सुबह अवैध बालू खनन में लगे मजदूर के बालू में दबकर मौत होने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। घटना सुबह लगभग पांच बजे की बताई जा रही है। हालांकि, दो थाना क्षेत्र के मामला होने के बावजूद किसी भी थाने की पुलिस तीन घंटे बाद आठ बजे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। बालू खनन माफिया मृतक के परिजन को विश्वास में लेकर मामला को रफा दफा करने के प्रयास में जुट चुके हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार मजदूर की मौत अवैध खनन में लगे जेसीबी चालक के लापरवाही से हुई है। मृतक की पहचान तेतरहट थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी विनोद यादव के लगभग 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार उर्फ घोलटन कुमार के रूप में हुई है। तीन घंटा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो शव को लेकर सड़क जाम करने की चर्चा करने लगे।

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू खनन माफिया सरकार के निर्धारित क्षेत्र से बाहर जेसीबी से मिट्टी हटाकर गड्डा कर जान जोखिम में डलवाकर मजदूरों के सहयोग से बालू निकल रहे थे। इसी दौरान धसान गिरने से घोलटन गड्ढे में दब गया। गड्ढे में दबे मजदूर को छोड़ बालू माफिया जेसीबी चालक सहित मौके से फरार हो गया। जिसके कारण उनकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक के साथ काम कर रहे अन्य मजदूर की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से मृतक के शव को बाहर निकाला। मजदूर की माने तो जेसीबी चालक मौके से फरार ना होकर तत्काल बालू हटाकर मजदूर की जान बचा सकता था।