नवादा में झमाझम बारिश : अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी, लोगों को गर्मी से मिली राहत

बिहार में धीरे-धीरे मॉनसून प्रवेश कर रहा है। मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार से 24 मई तक के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नवादा में झमाझम बारिश : अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी, लोगों को गर्मी से मिली राहत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: बिहार में धीरे-धीरे मॉनसून प्रवेश कर रहा है। मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार से 24 मई तक के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश का तापमान भी 45 डिग्री पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिल रही है।

नवादा में अचानक मौसम ने ली करवट और लोगों को गर्मी से राहत मिली। नवादा में मंगलवार की सुबह में अचानक मौसम बदल गया और बारिश होने लगी, जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है।

नवादा में इन दिनों लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके चलते सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता था। लोग घरों से निकलने से बचते थे। कई दिनों से 43 डिग्री तापमान के बीच भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद आज सुबह से बारिश होने से गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट