बिहार मैं बदला मौसम का तापमान ,कई जिलों को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार मैं बदला मौसम का तापमान ,कई जिलों को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट बिहार में मौसम का तापमान लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप तोह कभी भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही तो अचानक मौसम मैं बदलाव।
NBC 24 DESK- बिहार मैं बदला मौसम का तापमान ,कई जिलों को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार में मौसम का तापमान लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप तोह कभी भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही वही अचानक मौसम मैं बदलाव। आंधी-बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलती है लेकिन फिर अगले दिन वहीं ताप्ती गर्मी दे देती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी 23 मई तक मौसम की ये रफ्तार चलती रहेगी। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज शनिवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। आज बहुत जगह बारिश का अलर्ट है उनमें सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी जैसे जिला शामिल हैं। विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इन जिलों में हल्की सी बारिश , वज्रपात और बादल गरजने की संभावना है। साथ 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के भी आसा हैं। इनके अलावा करीब 15 से ज्यादा जिलों में मौसम बदल सकता है, बारिश के आसा हैं। ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती हैं । वहीं राज्य में आज शनिवार के मौसम पर नजर डालें तो लगभग सभी जिलों में पारा ऊपर गया। औरंगाबाद और गया सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री तक पहुंच गया। पटना में भीषण गर्मी रही, यहां पारा 40.8 रिकॉर्ड किया गया। शेखपुरा में 41.3, नवादा में 41.5, जमुई में 40.3, भोजपुर में 41.2, डेहरी 41.4, नालंदा में 40.5 डिग्री तापमान रहा। वहीं मुजफ्फरपुर में 34.4, बेगूसराय में 37.5, खगड़िया में 36.7, छपरा में 39.1, मोतिहारी में 36, दरभंगा में 33.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इस तरह से अररिया, भागलपुर और किशनगंज को छोड़कर लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री तक गया।