नवादा में दिख रहा चक्रवात मिचौंग का असर, बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न

चक्रवात 'मिगजॉम' (Cyclone Michaung) का असर नवादा में भी देखने को मिल रहा है, जिसके कारण नवादा में कहीं मूसलाधार, तो कहीं रिमझिम बारिश के बाद क्षेत्र में जलभराव के कारण परेशानी बढ़ गई हैं। साथ हीं तापमान में भी गिरावट आ गयी है, जिससे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

नवादा में दिख रहा चक्रवात मिचौंग का असर, बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: चक्रवात 'मिगजॉम' (Cyclone Michaung) का असर नवादा में भी देखने को मिल रहा है, जिसके कारण नवादा में कहीं मूसलाधार, तो कहीं रिमझिम बारिश के बाद क्षेत्र में जलभराव के कारण परेशानी बढ़ गई हैं। साथ हीं तापमान में भी गिरावट आ गयी है, जिससे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

आपको बताते चलें की अंडमान सागर में आए मिचौंग तूफान की वजह से बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय तूफान मिचौंग ने बिहार प्रदेश के मौसम पर भी प्रभाव डाला है। इसके कारण गुरुवार को राज्य के दक्षिणी बिहार के अधिसंख्य भागों में बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रही।

बता दें कि नवादा समेत आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश की स्थिति रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान नवादा सहित कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, शेष आसपास के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय अधिसंख्य स्थानों पर बारिश या कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट