बिहार में पारा 44 डिग्री पार, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में बारिश से मिलेगी राहत

बिहार में बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद समेत 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य जिलों के कुछ स्थानों पर एवं दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया एवं सुपौल जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है

बिहार में पारा 44 डिग्री पार, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में बारिश से मिलेगी राहत

PATNA: बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों का पारा 42 से लेकर 43 डिग्री पार कर चुका है। राज्य में सूरज सुबह से ही आग उगलने लग रहा है। ऐसा मानो अब बिहार में सुबह नहीं होती बल्कि सीधा दोपहर होती है। बात शुक्रवार की करें तो शेखपुरा का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था। बिहार में शेखपुरा सबसे हॉट था। मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बिहार में बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद समेत 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य जिलों के कुछ स्थानों पर एवं दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया एवं सुपौल जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. राज्य के शेष भागों में लू चलने की संभावना है. आज दिन भर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बता करें पटना की तो पूरे राजधानी क्षेत्र का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पटना विमेन्स कॉलेज का एरिया ज्यादा हॉट रहने 44.2 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं पश्चिमी पटना और पर्वी पटना का टेंपरेचर 43.7 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. यहां मौसम थोड़ी राहत लेकर आने वाला है. लेकिन हल्की बारिश से उमस बढ़ेगी. यहां का तापमान भी लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.