बिहार में अगले इतने दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं, इतने जिलों में बारिश के अलर्ट
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार को पिछले एक सप्ताह से शीतलहर के साथ कोहरे ने जकड़ रखा है। गुरुवार(18 जनवरी) को तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है...
PATNA: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार को पिछले एक सप्ताह से शीतलहर के साथ कोहरे ने जकड़ रखा है। गुरुवार(18 जनवरी) को तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के करीब अधिक्ततर जिलों में कुहासे के साथ शीतलहर से अगले 5 दिनों तक राहत नहीं मिलने के आसार हैं। इतना ही नहीं उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाकों के कुछ जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है। इनमें पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर मुंगेर और जमुई शामिल है
। आज दिन में या देर शाम तक वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बुधवार की देर रात दो बजे से गुरुवार की सुबह छह बजे के बीच राज्य के पांच जिलों में वर्षा दर्ज की गई है। नालंदा और जमुई जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम स्तर की वर्षा हुई है। इन दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मेघ गर्जन के साथ शेखपुरा, लखीसराय और नवादा जिले में हल्की वर्षा हुई है। इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के सभी जिलों में शीतलहर और सुबह के समय कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है। किसी भी जिले में आज धूप निकलने के संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी।