राज्यपाल ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका, निशुल्क एमआरआई–सीटी स्कैन सेंटर का किया शिलान्यास

राज्यपाल ने कहा कि गुरु घर में गुरु महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, और यह सभी के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है। मत्था टेकने के बाद राज्यपाल पटनासिटी के मंगल तालाब गांधी सरोवर स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पॉलीक्लिनिक सेंटर एवं मातृ शिशु कल्याण केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने निशुल्क एमआरआई और सीटी स्कैन सेंटर का शिलान्यास किया।

राज्यपाल ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका, निशुल्क एमआरआई–सीटी स्कैन सेंटर का किया शिलान्यास
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान आज पटनासिटी के दौरे पर पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर की, जहां उन्होंने गुरु घर में माथा टेककर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा राज्यपाल को सरोपा और गुरुनानक देव जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि गुरु घर में गुरु महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, और यह सभी के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है। मत्था टेकने के बाद राज्यपाल पटनासिटी के मंगल तालाब गांधी सरोवर स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पॉलीक्लिनिक सेंटर एवं मातृ शिशु कल्याण केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने निशुल्क एमआरआई और सीटी स्कैन सेंटर का शिलान्यास किया। 

उन्होंने कहा कि यह सुविधा गरीब और असहाय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जिन्हें महंगी जांच कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद राज्यपाल सीधे बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचे, जहां स्थानीय सदस्यों ने सरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया। करीब एक घंटे के पटनासिटी दौरे के दौरान राज्यपाल ने 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट