नक्सलियों के गढ़ में अब होगी पर्यटकों की चहलकदमी, भीमबांध के लिए पहली बार सरकारी बस सेवा की हुई शुरुआत
एनडीए सरकार में नक्सलियों के सफाये के बाद अब पर्यटक स्थल भीमबांध के लिए बड़ी पहल की गई है। मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले भीमबांध के लिए पहली बार सरकारी बस सेवा की शुरुआत की गई है, जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस पर्यटक स्थल को अब देश के मानचित्र पर लाने के लिए परिवहन विभाग ने आज से इस बस सेवा की शुरूआत कर दी है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी खास उत्साह देखा जा रहा है।
MUNGER : एनडीए सरकार में नक्सलियों के सफाये के बाद अब पर्यटक स्थल भीमबांध के लिए बड़ी पहल की गई है। मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहे जाने वाले भीमबांध के लिए पहली बार सरकारी बस सेवा की शुरुआत की गई है, जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस पर्यटक स्थल को अब देश के मानचित्र पर लाने के लिए परिवहन विभाग ने आज से इस बस सेवा की शुरूआत कर दी है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी खास उत्साह देखा जा रहा है।
दरअसल, अब तक भीमबांध जाने के लिए लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसमें काफी खर्च और परेशानी होती थी। लेकिन अब मात्र 98 रुपये के एकतरफा किराये में लोग आसानी से जंगलों के बीच बसे इस खूबसूरत पर्यटन स्थल तक पहुंच सकेंगे। कई ऐसे लोग, जो पहले कभी भीमबांध नहीं जा पाए थे, अब इस बस सेवा के जरिए वहां घूमने जा सकेंगे। लोगों का कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब भीमबांध के लिए सरकारी बस सेवा शुरू हुई है। इससे हम सभी बहुत खुश हैं और अब हम भीमबांध का आनंद ले सकेंगे।
इस पहल को आगे बढ़ाने में मुंगेर विधायक की अहम भूमिका रही, जिनके प्रयास से परिवहन विभाग ने इस योजना को मंजूरी दी। वहीं, प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पहले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब कम खर्च में सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा संभव हो पाएगी। कुल मिलाकर यह बस सेवा न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्र के विकास की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगी।
rsinghdp75