समृद्धि यात्रा के तहत आज बरौली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, करीब 300 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन–शिलान्यास
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत आज गोपालगंज जिले के बरौली पहुंच रहे हैं। विकास योजनाओं की समीक्षा और जनसंपर्क इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
NBC24NEWSDESK:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत आज गोपालगंज जिले के बरौली पहुंच रहे हैं। विकास योजनाओं की समीक्षा और जनसंपर्क इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत बिहार सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली पूरी
जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं की समीक्षा करने के बाद बरौली स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 300 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 182 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का शिलान्यास तथा 134 करोड़ रुपये से पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला के विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू बाबू ने बताया कि जिले के लोग, जिला प्रशासन और एनडीए के सभी नेता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बरौली में मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।उन्होंने बताया कि जनमानस में नीतीश कुमार के इस यात्रा को लेकर काफी खुशी है और पूरा बरौली विधानसभा के साथ-साथ पूरा गोपालगंज नीतीश माए हो गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जब गोपालगंज जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने साफ-साफ बताएं कि माननीय जहां-जहां जाते हैं वहां वहां कुछ न कुछ सौगात वहां के स्थानीय लोगों को देते हैं फिलहाल हम लोग को जानकारी है उसमें 182 करोड रुपए के लागत से बनने वाला विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जबकि 134 करोड रुपए की लागत से हुआ विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
sweetysharma31517