BIG BREAKING: नीतीश कुमार ने राज्यकर्मियों और पेंशनधारी कर्मचारियों को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, कैबिनेट बैठक में 35 एजेंडों पर मुहर
राजधानी पटना में शुक्रवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनधारी कर्मचारियों को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है। नीतीश कैबिनेट ने इनके डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है।
PATNA: राजधानी पटना में शुक्रवार को सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनधारी कर्मचारियों को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है। नीतीश कैबिनेट ने इनके डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है।
वहीं इस बैठक में सरकार ने किसानों के लिए हर खेत को जल देने पर के लिए 2,190 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सीएम कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे फेज के लिए राशि स्वीकृत की गई है। किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा।
इसके अलावा शहर से दूर गांवों में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की जा रही है। 112 नंबर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ अब मिलेगा। पुलिस, एंबुलेंस और आग लगी की घटना की जानकारी इस इंट्रीगेटेड सर्विस मिलेगी। इसको लेकर सरकार 766 करोड़ 31 लाख रुपए खर्च करेगी।
साथ ही बिहार में चालक भर्ती की नियमावली बदलाव किया गया है। राज्य में हर विभाग में वाहन चालक की बहाली तकनीकी चयन आयोग करेगा। वाहन चालक भर्ती एवं सेवाशर्त संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
Manshi Pandey