1.5 करोड़ दो, वरना..वंदे भारत-राजधानी ट्रेन को उड़ा देंगे... धमकी देने वाले को रेल पुलिस दबोचा, एक शिक्षक ने ऐसा करने के लिए लिखा था लेटर...

जधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन मैनेजर को धमकी भरा पत्र भेजने और डेढ़ करोड़ रुपये मांगने वाले को रेल पुलिस ने दबोच लिया है। यह सारा षडयंत्र एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक को फंसाने के लिए रचा था। मामले के खुलासे के बाद रेल पुलिस भी हैरान है।

1.5 करोड़ दो, वरना..वंदे भारत-राजधानी ट्रेन को उड़ा देंगे... धमकी देने वाले को रेल पुलिस दबोचा, एक शिक्षक ने ऐसा करने के लिए लिखा था लेटर...

PATNA: राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन मैनेजर को धमकी भरा पत्र भेजने और डेढ़ करोड़ रुपये मांगने वाले को रेल पुलिस ने दबोच लिया है। यह सारा षडयंत्र एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक को फंसाने के लिए रचा था। मामले के खुलासे के बाद रेल पुलिस भी हैरान है। बक्सर में हुए रेल हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए रविवार को धमकी भरा पत्र लिखकर डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर वंदे भारत, राजधानी समेत जनशताब्दी को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

रविवार को पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें धमकी देते हुए डेढ़ करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी। चिठ्ठी में पैसे नहीं देने पर राजधानी ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन और जनशताब्दी ट्रेन के नहीं बचने की बात कही गई थी। चिठ्ठी मिलते ही एक्शन में आई रेल पुलिस ने एक ख़ास टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की। चिट्ठी में लिखे मोबाइल नंबर का डिटेल्स निकालने के बाद रामकृष्णानगर (पटना) के रहने वाले कमलदेव सिंह के पास पुलिस पहुंची, क्योंकि उनके नाम पर ही यह नंबर था। कमलदेव से पूछताछ में पता चला कि उसने चिट्ठी नहीं लिखी थी। इसके बाद राइटिंग की जांच से पता चला कि सही में उसने नहीं लिखा था।

कमलदेव ने बताया कि पटना सिटी के विद्यालय में पढ़ाने वाले बहादुरपुर निवासी कामता प्रसाद का यह काम है। उसने ही जेल भेजनवाने के लिए यह साजिश रची है। कमलदेव की बात पर पुलिस ने कामता प्रसाद के घर दबिश डाली और पूछताछ के आधार पर हिरासत में ले लिया। बिहार राज्य आवास बोर्ड जमीन मामले में करोड़ों रुपये का गबन हुआ था। इस आरोप में कामता प्रसाग 4 महीने पहले जेल गया था। हाल ही में ज़मानत पर बाहर आया है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट