नवादा में बिजली करंट की चपेट में आने से पान कृषक की मौत, परिजनों में कोहराम
नवादा में एक पान की खेती करने वाले किसान की मौत बिजली की तार क़े चपेट में आने से हो गया। घटना उस वक्त हुआ जब किसान अपने पान क़े कोठी में पटवन का काम करने जा रहा था।
NAWADA: नवादा में एक पान की खेती करने वाले किसान की मौत बिजली की तार क़े चपेट में आने से हो गया। घटना उस वक्त हुआ जब किसान अपने पान क़े कोठी में पटवन का काम करने जा रहा था। घटना की खबर सुनते हीं मृतक क़े परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस क़ो मिली तो मौके पर पहुंचकर शव क़ो कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा भेज दिया।
बता दें कि यह घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र की है ,जहां मंझवे गांव में करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गया । मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक व्यक्ति की पहचान मंझवे गांव निवासी श्रीराम चौरसिया का पुत्र कृष्णा चौरसिया के रूप में किया गया है।
पान क़ो पटवन क़े लिए गया था किसान : बताया जा रहा है कि कृष्णा चौरसिया अपने पान की कोठी में पटवन के लिए जा रहे थे, तभी पहले से बिजली का तार गिरा हुआ था। उसे दिखाई नहीं दिया और विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई । फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट