बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन चढ़ा हंगामे की भेंट, श्रद्धांजलि देते समय ही भिड़ा पक्ष-विपक्ष

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानि सोमवार से शुरु हो गया। सदन कार्यवाही शुरु होते ही शोक प्रस्ताव पेशी के दौरान पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद सदन को कल तक स्थगित कर दिया गया।

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन चढ़ा हंगामे की भेंट, श्रद्धांजलि देते समय ही भिड़ा पक्ष-विपक्ष

PATNA: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानि सोमवार से शुरु हो गया। सदन कार्यवाही शुरु होते ही शोक प्रस्ताव पेशी के दौरान पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद सदन को कल तक स्थगित कर दिया गया। दरअसल, शोक प्रस्ताव के दौरान सदस्यों के द्वारा 9 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। इसी दौरान माले विधायक महबूब आलम ने हमास-इजराइल के मुद्दे को उठाते बोलना शुरु कर दिया। जिसपर बीजेपी ने इसका प्रतिवाद किया और हंगामा शुरु हो गया।

आपको बता दें कि शीतकाली सत्र के पहले दिन ही सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले विधानसभा परिसर में बीजेपी के तमाम विधायकों ने बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी को चार्जशीटेड बताकर सीएम नीतीश से बर्खास्त करने की मांग किया। लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी को घेर रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठा रहे हैं।