पटनासिटी में बाइक-स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौक थाने की पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की छह बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। साथ ही, चार चोरों को भी गिरफ्तार किया है।

पटनासिटी में बाइक-स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

PATNACITY : पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौक थाने की पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की छह बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। साथ ही, चार चोरों को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मालसलामी के रिकाबगंज निवासी जौकी कुमार की बाइक पटना साहिब स्टेशन के पास से चोरी हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान शुरू किया। 

छापेमारी के दौरान चौक थाना क्षेत्र के दुंदी बाजार पीपल तल निवासी आदित्य राज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आदित्य ने वाहन चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर मालसलामी थाना के अदरक घाट निवासी विकास कुमार, बादल कुमार और चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब दियरा निवासी कंचन यादव को भी गिरफ्तार किया गया।

हालांकि इस गिरोह का एक सदस्य साहिल कुमार अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने मिरचाई घाट से दो बाइक और एक स्कूटी, पटना साहिब स्टेशन से एक बाइक और किला घाट से दो बाइक बरामद की है। पटना पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरों में हड़कंप मच गया है और इलाके के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट