नवादा पुलिस की शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार छापेमारी जारी

नवादा जिले के रजौली पुलिस शराब धंधेबाजों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जिससे शराब धंधेबाजों के हौसले पस्त हो रहे हैं और शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है

नवादा पुलिस की शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार छापेमारी जारी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:नवादा जिले के रजौली पुलिस शराब धंधेबाजों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जिससे शराब धंधेबाजों के हौसले पस्त हो रहे हैं और शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में रजौली थाना क्षेत्र के जॉब जलाशय के जंगल से रजौली पुलिस ने छापेमारी कर 460 लीटर देसी महुआ शराब को बरामद किया। 

 छापेमारी टीम में पीएसआई सचिन कुमार, एएसआई कृत्यकांत झा, सत्यदेव प्रसाद, अमित कुमार शामिल

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब की छापेमारी को लेकर टीम का गठन किया गया था। छापेमारी टीम में पीएसआई सचिन कुमार, एएसआई कृत्यकांत झा, सत्यदेव प्रसाद, अमित कुमार शामिल थे। टीम का गठन करके रजौली थाना क्षेत्र के जॉब जलाशय के जंगल में शराब की छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही सभी शराब धंधेबाज बाइक पर लदे देशी महुआ शराब को जहां-तहां छोड़कर इधर-उधर जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस छापेमारी अभियान में पुलिस द्वारा 1 लीटर वाले उजले प्लास्टिक में बंद 460 लीटर महुआ शराब पैक किया हुआ था। जिसे जप्त कर लिया गया। साथ ही एक बाइक को जप्त कर लिया गया। जिसे रजौली थाने लाया गया है। जप्त की गई स्प्लेंडर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बी आर 27 2669 है।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में शराब धंधेबाजों के द्वारा शराब का निर्माण किया जाता है और शराब धंधेबाजों के द्वारा बाइक पर लादकर दूसरी जगह डिलीवरी दी जाती है। पुलिस टीम लगातार शराब को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है। किसी भी कीमत पर शराब धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार शराब एवं शराब धंधेबाजों पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस टीम के द्वारा किए गए इस छापेमारी से शराब धंधेबाजों एवं शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। शराब धंधेबाजों के हौसले पस्त हो रहे हैं।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट।