नवादा में आज आएंगे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आईटीआई मैदान में जन विश्वास यात्रा के दौरान जनसभा क़ो करेंगे संबोधित

नवादा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज नवादा में आगमन होगा, वे जन विश्वास यात्रा के दौरान नवादा के आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा क़ो संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

नवादा में आज आएंगे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आईटीआई मैदान में जन विश्वास यात्रा के दौरान जनसभा क़ो करेंगे संबोधित

नवादा : नवादा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज नवादा में आगमन होगा, वे जन विश्वास यात्रा के दौरान नवादा के आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा क़ो संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

नवादा में जन विश्वास यात्रा का बागडोर संभाल रहे राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, गोविंदपुर विधायक मो. कामरान, प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता द्वारा पूरी शिड्यूल तैयार कर लिया गया है . प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांवों से बड़ी संख्या में आने वाले नागरिकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है,जो उन्हें सभा स्थल तक पहुंचाने में मदद की जाय. वहीं राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की जनसभा नवादा में ऐतिहासिक होगी. जिसमें दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. आज सुबह हीं जिले के हर गांवों में कार्यकर्ताओं क़ो स्टेज तक आने के लिए वाहन भिजवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का काफिला नवादा बजार होकर गुजरेगा. जिसमें हजारों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन शामिल रहेंगे। जिसको लेकर रास्ते में तोरण द्वार, झंडा, बैनर और पोस्टर लगाया गया है। तेजस्वी के कार्यक्रम क़ो लेकर नवादा हरे रंगों के बैनर पोस्टर से पट गया है .लगभग हर गली एवं चौक-चौराहों नेताओं द्वारा बैनर-पोस्टर एवं होल्डिंग लगाया गया है।

बैनर-पोस्टर से पटा नवादा: बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर 24 फीट लंबा और 16 फीट चौड़ा मंच बना है. लोगों के बैठने के लिए कुर्सी और पेयजल आदि के इंतजाम किए जाएंगे. यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह है। वहीं जिले के रजौली ,हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहे पर होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं।

कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद : पूर्व उपमुख्यमंत्री की यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हो रहे हैं. यात्रा की सफलता के लिए राजद, कांग्रेस, भाकपा माले सहित अन्य महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. भीड़ जुटाने को लेकर नगर और पंचायतों में भ्रमण कर रहे हैं. उनका दावा है कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के सभी 06 विधानसभा से दो लाख से अधिक कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ जुटेगी.

तेजस्वी यादव के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा :  इस दौरान राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि तेजस्वी यादव का जनसभा ऐतिहासिक होगा. उन्होंने जो कहा अपने 17 माह के कार्यकाल में उसे पूरा करने का काम किया है. इससे लोगों में तेजस्वी यादव के प्रति विश्वास बढ़ा है. इस मौके पर राजद के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चन्द्रवंशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

प्रशासन ने तैयारियों का लिया जायजा : जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. एसडीएम अखिलेश कुमार समेत तमाम वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किए. सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान तैनात किए गए है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट