जाप सुप्रीमो पप्पू यादव थोड़ी देर में अपनी पार्टी का कांग्रेस में करेंगे विलय! इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने का फैसला लिया है।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव थोड़ी देर में अपनी पार्टी का कांग्रेस में करेंगे विलय! इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: अभी तक जाप के प्रमुख पप्पू यादव आज अपनी पार्टी का विलय थोड़ी देर में कांग्रेस में करने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने का फैसला लिया है। उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं। पप्पू यादव को बिहार में कांग्रेस लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है।

दरअसल, कई दिनों से इस बात की चर्चा है कि पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों की माने तो कांग्रेस और आरजेडी में इस बात को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी. सोमवार की देर रात इसी सिलसिले में पप्पू यादव लालू और तेजस्वी से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच पूर्णिया सीट को लेकर चर्चा हुई। मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार में इंडिया गठबंधन की मज़बूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100 फीदी सफलता लक्ष्य है।