झंझारपुर में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- घमंडिया की सरकार बनी 1-1 साल के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी का करेंगे बंटवारा
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी गलियारा तप रहा है। पिछले 20 दिनों में तीसरी तो 8 दिनों में दूसरी बार बिहार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी की धरती से हुंकार भरी
MAHUBANI: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी गलियारा तप रहा है। पिछले 20 दिनों में तीसरी तो 8 दिनों में दूसरी बार बिहार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी की धरती से हुंकार भरी। झंझारपुर लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी को जमकर वोट करें और दिल्ली पहुंचाएं।
झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के समय में भी राहुल गांधी ने टीका पर राजनीति की। कोरोना वैक्सीन को मोदी टीका बताकर लोगों को मना करते रहे लेकिन खुद अंधेरे में जाकर टीका लगवा लिया। राहुल गांधी को अपने इस काम के लिए शर्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के पास पीएम पद के लिए कोई नेता नहीं है। अगर उनकी सरकार बनती है तो पीएम की कुर्सी को एक एक साल के लिए बांट लेंगे। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के सम्मान नहीं देने के लिए लालू यादव की आलोचना की। इसके साथ साथ मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, ममता बनर्जी, स्टालिन और अन्य विपक्षी नेताओं का नाम लेकर उन पर तीखा वार किया।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि अगर घमंडियां गठबंधन जीतता है तो देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा। इसका उत्तर किसी के पास नहीं है। इनके पास कोई नेता नहीं है क्या? आप लालू यादव को देश का प्रधानमंत्री बना सकते हैं? ममता बनर्जी इस पद को संभाल सकती हैं? क्या स्टालिन देश संभाल सकते हैं? क्या राहुल गांधी को पीएम बनाया जा सकता हैं? फर्ज कीजिए अगर सपने में भी घमंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ये लोग एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी को बांट लेंगे। एक-एक साल के लिए घटक दलों के नेता पीएम बनेंगे। एक साल शरद पवार पीएम बनेंगे, 1 साल लालू जी बनेंगे, एक साल ममता जी बनेंगी, एक साल के लिए स्टालिन बनेंगे और बचा खुचा होगा तो राहुल बाबा बनेंगे। देश इस तरह से चल सकता है क्या? देश को मजबूर नहीं बल्कि नहीं मजबूत नेतृत्व चाहिए जो पीएम नरेंद्र मोदी दे सकते हैं।