ITBP में हर्षोल्लास से मनाया गया ‘सेवानिवृत्त सैनिक दिवस’

क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, नवादा, फुलवारी शरीफ में "सेवानिवृत्त सैनिक दिवस" (VETERANS DAY) मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिवगंत कार्मिकों के परिवार में आए परिवारजन और बल से सेवानिवृत्त हुए भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

ITBP में हर्षोल्लास से मनाया गया ‘सेवानिवृत्त सैनिक दिवस’

PATNA/PHULWARISHARIF: क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, नवादा, फुलवारी शरीफ में "सेवानिवृत्त सैनिक दिवस" (VETERANS DAY) मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिवगंत कार्मिकों के परिवार में आए परिवारजन और बल से सेवानिवृत्त हुए भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, उप महानिरीक्षक ने कहा कि सैनिक किसी भी देश की सबने बड़ी संपती में से एक है। एक व्यक्ति आमतौर पर अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम और उसकी रक्षा के लिए भर्ती होता है। हम सैनिक का कर्तव्य देश की शांति और सदभाव बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि देश का सैनिक (हिमवीर) अपने परिवार से ज्यादातर अलग रहते हैं और अपने जीवन का अधिकांश समय देश के विभिन्न राज्यों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अगम्य व अविकसित दूर-दराज के इलाकों में स्थित सीमांत एवं अग्रिम चौकियों पर कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन बिताते हैं। श्री नरेन्द्र सिंह, उप महानिरीक्षक ने कहा कि भा० ति०सी०पु० बल का आप हिमवीरों ने जिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया उसके लिए यह बल आपका सदा ऋणी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान दिवगंत कार्मिकों के परिवार से आए परिवारजनों और बल से सेवानिवृत्त हुए भूतपूर्व सैनिकों ने क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना) के सभी अधिकारियों के साथ मूलाकात की।

इस अवसर पर दिवगंत कार्मिकों के परिवार से आए गणमान्य सदस्यों, बल से सेवानिवृत्त हुए भूतपूर्व सैनिकों को वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया और पेंशन संबंधी शंकाओं का निवारण किया गया। सैनिक दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक एवं डाक विभाग से आए हुये पदाधिकारियों द्वारा वित्तीय प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी गई।

सैनिक दिवस समारोह के दौरान एशियन मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल (पटना) के तत्तवावधान में हृदय रोग जाँच शिविर तथा महाबीर कैंसर संस्थान द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर और ए०एस०जी० आई हॉस्पीटल द्वारा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। महाबीर कैंसर संस्थान से आई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० रीचा चौहान द्वारा जानलेवा बिमारी कैंसर के बारे में जागरूक किया गया जिसमें बताया गया कि ताजी सब्जी और मौसमी फलों का सेवन करने और नियमित व्यायाम से कैंसर जैसे लाइलाज बीमारी से दूर रहा जा सकता है।एशियन मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल (पटना) से आए डॉ० फारूख हैदरी ने बताया कि व्यफि को रोग की जानाकारी होने के बाद भी लंबे समय तक उसका समुचित उपचार नहीं करवाते हैं। परेनु नूस्खों को अपनाते हुए समय व्यर्थ व्यतीत करते हैं। हृदय और कैंसर रोग में विलयं के कारण उपचार और जटिल व अत्यधिक घातक मिद्ध हो जाता है। उन्होनें उपस्थित सदस्यों में किसी भी रोग व उसके सही उपचार के बारे में जागरूक व तत्पर रहने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में नरेन्द्र सिंह, उप महानिरीक्षक और अशोक कुमार गुप्ता, कमाण्डेंट द्वारा दिवगंत कार्मिकों के परिवार से आए परिवारजनों और बल से सेवानिवृत्त हुए भूतपूर्व सैनिको को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक में आए हुये पदाधिकारियों और एशियन मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल (पटना) तथा महावीर कैंसर संस्थान और ए०एम०जी० आई हॉस्पीटल के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया गया।

इसके उपरांत दिवगंत कार्मिकों के परिवार से आए परिवारजनों और बल से सेवानिवृत्त हुए भूतपूर्व सैनिकों के साथ सभी ने मिलकर बड़े खाने का आनंद उठाया। रणजीत कुमार सिंह, द्वितीय कमान द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की हावा पैट्रन श्रीमति उषा गुप्ता, अन्य हावा सदस्याएं, लोक पाल सिंह, द्वितीय कमान, कुलदीप सिंह (उप कमान्डेन्ट), आकाशदीप (सहायक कमान्डेन्ट), बिराजा दास, सहायक कमान्डेन्ट (कार्यालय) एवं समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट