नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, इतने एजेंडों पर लगी मुहर, टला बजट सत्र, नई तारीख क्या?
सोमवार(29 जनवरी) की दोपहर में एनडीए सरकार की नीतीश की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी है। वहीं 5 फरवरी से शुरु हो जा रहे बिहार विधानसभा बजट सत्र को टाल दिया गया है।
PATNA: सोमवार(29 जनवरी) की दोपहर में एनडीए सरकार की नीतीश की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी है। वहीं 5 फरवरी से शुरु हो जा रहे बिहार विधानसभा बजट सत्र को टाल दिया गया है। अब नए सिरे से इसकी तारीख तय की जाएगी।
इधर, नीतीश के बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बनाते ही एनडीए की तरफ से विस अध्यक्ष को हटाने का नोटिस जारी किया गया है। भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने विस के सचिव को नोटिस दिया है।