नवादा अग्निकांड को लेकर विपक्ष पर बरसे जीतन राम मांझी, कहा- पुलिस गिरफ्त में आए 90 फीसदी लोग यादव जाति के और राजद समर्थक..
बीती रात बुधवार(18 सितंबर) को नवादा के महादलित टोला में करीब 80 से ज्यादा घरों में लगाई गई आग को लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है
PATNA: बीती रात बुधवार(18 सितंबर) को नवादा के महादलित टोला में करीब 80 से ज्यादा घरों में लगाई गई आग को लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सुबह-सुबह विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम नीतीश ने वरीय अधिकारियों को तलब किया था। नवादा में महादलित बस्ती में हुई अगलगी की घटना मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय सिंह नवादा भी गए हैं। वहां वे जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। गुरुवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद संजय सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
इस मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार को घेरा था। अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जीतन राम मांझी ने एक्स पर कहा, 'हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है, विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवातें हैं फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं। नवादा की घटना में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें 90 फीसदी लोग एक जाति विशेष (यादव) के हैं और राजद समर्थक हैं। राहुल गांधी जी अब इस पर कुछ बोलेंगें या फिर चुप्पी साध लेंगें।'