छपरा में वोटिंग के बाद भयंकर बवाल, बीजेपी-राजद समर्थक भिड़े, कई राउंड फायरिंग, एक की मौत, इतने घायल
बिहार के छपरा में सोमवार(20 मई) को हुए लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के बाद मंगलवार की सुबह भयंकर बवाल हो गया। बीजेपी और राजद के समर्थक एक दूसरे भिड़ गए। जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी।
CHHAPRA: बिहार के छपरा में सोमवार(20 मई) को हुए लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के बाद मंगलवार की सुबह भयंकर बवाल हो गया। बीजेपी और राजद के समर्थक एक दूसरे भिड़ गए। जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। घटना में एक शख्स की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे दल-बल के साथ एसपी और डीएम मौके पर मुस्तैद हैं। सारण में अगले 48 घंटे यानि 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। घटना सारण के भिखारी ठाकुर चौक की है।
मृत युवक का नाम चंदन यादव है, जबकि इस गोलीबारी में दो अन्य व्यक्ति मनोज यादव और गुड्डू यादव भी बुरी तरह से घायल हैं. परिजनों का आरोप है कि यह लड़का अपने काम से जा रहा था, तभी गोलीबारी की घटना हुई और उसे गोली मार दी. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा के आरजेडी विधायक जितेंद्र राय भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
बीते सोमवार (20 मई) को सारण में चुनाव के दौरान बूथ संख्या 118 पर मतदान के वक्त तनाव बढ़ा था. इसी के बाद यह बवाल हुआ है. दरअसल, सोमवार को मतदान के दौरान शाम के वक्त आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य भिखारी ठाकुर चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या 118 पर पहुंची थीं. जहां लोगों से उनकी बहस हो गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहिणी वहां मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव कर रहीं थीं. हालांकि मौके को भांपकर रोहिणी वहां से निकल गईं थीं. उसके बाद दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया.
इस पूरी घटना में पुलिस ने बीजेपी के एक नेता को हिरासत में लिया है. बीजेपी नेता का नाम रमाकांत सिंह सोलंकी बताया जा रहा है. वह बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं. लोगों की मांग है कि इन्हें गिरफ्तार किया जाए. इसको लेकर वो लोग हंगामा कर रहे हैं. घटना के पीछे रमाकांत सोलंकी को ही जिम्मेदारी बताया जा रहा है.
छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट