मंत्री रत्नेश सदा ने अम्बेडकर युवा मंच के राज्यस्तरीय अधिवेशन का किया उद्घाटन, बोले- युवाओं को सबसे पहले शिक्षित होने की जरूरत
बिहार दलित विकास समिति के तत्वाधान में अम्बेडकर युवा मंच का राज्यस्तरीय अधिवेशन आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन रत्नेश सदा, माननीय मंत्री, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार
PATNA: बिहार दलित विकास समिति के तत्वाधान में अम्बेडकर युवा मंच का राज्यस्तरीय अधिवेशन आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन रत्नेश सदा, माननीय मंत्री, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि विजय प्रकाश, पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी सह वर्तमान अध्यक्ष, बिहार विद्यापीठ एवं संस्था के निदेशक फा. जोस एवं अन्य के द्वारा झडोतोलन, दीप प्रज्जवलन एवं डा. भीम राव अम्बेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजली के द्वारा किया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि युवाओं को सबसे पहले शिक्षित होने की जरूरत है। उन्हें वैसी शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में आगे बढना चाहिए जिससे आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अपने समाज को भी जागरूकत कर उन्नति की राह दिखा सकें। आज हमारा युवा पीढ़ी नशे की गर्त में फंसता जा रहा है जिससे जीवन, परिवार और भविष्य सब कुछ चौपट हो रहा है। युवा अपने समाज में शिक्षा का अलख जगायें अपने पैरों पर खड़े हो और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। युवा किसी भी समाज के मेरूदंड होते हैं खासकर दलित समाज काफी आशा भरी दृष्टि से अपने युवाओं की ओर निहार रहा है। वे अपनी क्षमता को पहचाने और संगठित होकर हर चुनौतियों का सामना करते हुए प्रगति की राह पर आगे बढ़े यही हमारी कामना है।
अधिवेशन के विशिष्ट अतिथि बिहार विद्यापीठ ने अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक होने की जरूरत है। आपका जो मंच है वह ऐसे व्यक्ति के नाम पर है जिन्हें दुनिया के सबसे प्रबुद्ध व्यक्ति माना जाता है।संस्था के निदेशक फा. जोस ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य आप सबों को एक मंच प्रदान करना है जहाँ आप एक दूसरे के बारे में जाने-समझे। यह मंच वर्तमान सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक परिस्थितियों से अवगत होने के साथ-साथ सरकारी योजनाएँ, नकनीकी कौशल, रोजगार आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।अम्बेडकर युवा मंच की ओर से नाटक, अवसर और चुनौतियाँ, मैथेमेटिक्स ट्रिक्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सिनाय नायक, बीरेन्द्र, राधा मोहन सिंह, अजीत, रजनी, राघव जी आदि मौजूद रहें।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट