पटना के जक्कनपुर महिला लूटकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों समेत इतना सामान बरामद
बीते 20 दिसंबर को दिनदहाड़े जक्कनपुर इलाके में महिला से घर में पिस्टल के बल लूट मामले में पटना पुलिस को फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल हुआ है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है...
PATNA: बीते 20 दिसंबर को दिनदहाड़े जक्कनपुर इलाके में महिला से घर में पिस्टल के बल लूट मामले में पटना पुलिस को फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल हुआ है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़ में आए अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने लूटे हुए सोने की चेन के खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पीड़ित महिला का लूटा गया आधा सोने का चेन बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जक्कनपुर थाने की पुलिस और कंकड़बाग थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद को सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत द्वारा टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले का खुलासा करने का टास्क दिया गया। जिसका महज 24 घंटे में एक घटना में शामिल रंजीत चौधरी को गिरफ्तार किया था अपराधी द्वारा मिले इनपुट पर दो अन्य घटना में संलिप्त अपराधी को धर लिया है।
बताया जा रहा है की गठित टीम द्वारा इस मामले के अनुसंधान में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। जिसमें कुल 4 अपराधियों सहित 2 लाइनर की बात कही गई है।
फिलहाल इस मामले में अबतक कुल 3 की गिरफ्तारी हुई है, जिसके साथ मामले का खुलासा हुआ है। पुछताछ में अपराधियों ने बताया कि अपराधियों ने 2 दिन की रेकी के बाद जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर के सब्जी व्यवसाई को टारगेट कर लूट के लिए चार अपराधी पिस्टल के साथ मकान में घुसे जहां टारगेट व्यवसाई के जगह गलती से फर्स्ट फ्लोर पर जाकर बंद दरवाजा खटखटाया और पूजा कर रही महिला ने ज्यों ही दरवाजा खोला तभी 3 अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल तान महिला से कुछ पूछा और उसके गले में पहने चेन को जबरन छिन फरार हो गए थे । दरअसल अपराधियों को सूचना दी की सब्जी व्यवसाई के पास 10 से 15 लाख कैश होने की बात का पता चला जिसको लूटने का प्लान बना कर अपराधी लाइनर सहित घटना को अंजाम देने आए थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 3 संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट