बिहार के सरकारी स्कूल में चूड़ा-मूढ़ी खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार, मचा हाहाकार..

बिहार के बांका से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सरकारी स्कूल में विषैला खाना खाने से दो दर्जन बच्चों की तबियत अचानक से बिगड़ गई।

बिहार के सरकारी स्कूल में चूड़ा-मूढ़ी खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार, मचा हाहाकार..

BANKA: बिहार के बांका से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सरकारी स्कूल में विषैला खाना खाने से दो दर्जन बच्चों की तबियत अचानक से बिगड़ गई। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार शाम जिले के बौसी थाना क्षेत्र के पिलुआ गांव स्थित सुदामा विद्या निकेतन की है। जहां चूड़ा-मूढ़ी खाने से करीब 24 से ज्यादा बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बच्चों के गले में तेज दर्द होने लगा। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक बच्चों को लेकर बौसी रेफरल अस्पताल पहुंचे। वही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उत्तम कुमार एवं डॉक्टर आरके सिंह ने बच्चों का इलाज करना आरंभ किया।

बच्चों की हालत को खराब होता देख उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया। इसके बाद कुछ बच्चों की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी एवं उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी इसके बाद चिकित्सक ने एक के बाद एक 14 बच्चों को बेहतर इलाज हेतु मायागंज एवं बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिनमे 8 वर्षीय छात्र सोहिल कुमार, बंटी कुमार, डेजी कुमारी, अनुष्का रानी, 12 वर्षीय आदित्य कुमार, कुणाल कुमार और 9 वर्षीय दिलखुश कुमार सहित अन्य हैं।

शेष बच्चों का इलाज बौसी रेफरल अस्पताल में देर रात तक किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद कुछ परिजन रेफरल अस्पताल पहुंच गए। बढ़ते भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार द्वारा बांका एवं बाराहाट से भी एंबुलेंस को बुलाया गया। वहीं मौके पर मौजूद डॉ आरके सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है। अधिकांश बच्चे ठीक हैं और खतरे से बाहर है। काफी संख्या में बच्चों के परिजन रेफरल अस्पताल जुट गए और बच्चों का हाल-चाल जानने लगे। जानकारी हो बौसी प्रखंड के पिलुआ गांव स्थित सुदामा विद्या निकेतन में करीब 200 बच्चे आवासीय रहकर पढ़ते हैं।

रेफरल अस्पताल में कुछ बच्चों ने बताया कि दोपहर में उन्होंने चावल, दाल, सब्जी खाया था। शाम में चूड़ा, मूढ़ी, सब्ज़ी खाया था। खाते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। वही रात देर रात तक बच्चों के परिजन कोल्हासार, कानिबेल पलनीया वृंदावन गंगटी रजौन बाराहाट आदि जगहों से पहुंचकर अपने बच्चों की हालत जानने के लिए अस्पताल में एवं स्कूल में जुटे रहे।

इधर स्कूल संचालक आनंद राज ने बताया कि बच्चों को खाना खाने के बाद तबियत बिगड़ी तो अस्पताल लाया गया। मायागंज अस्पताल में चल रहा बच्चों का इलाज सुदामा गायत्री विद्या निकेतन पिलुआ बौंसी में फूड पॉइजनिंग के शिकार छह बच्चे डेजी कुमारी अनुष्का रानी, आयुष कुमार अंकित राज रोहित कुमार और राहुल कुमार का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बच्चों की सेहत करीब करीब ठीक बताई है। हालांकि बच्चों को अभी निगरानी में रखा गया है।