सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों ने किया केके पाठक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कहा- उन्हें लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा करेंगे ...
कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया. पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा- वो जल्द ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे. लेकिन, सबसे बड़ी बात यह रही की राजद विधायक खुद के पार्टी की नहीं बल्कि माले के पोस्टर हाथों में पकड़ कर विरोध जता रहे हैं.
PATNA : आज बिहार विधानसभा में बजट सत्र का 5 वा दिन हैं. आज 11 विभागों के बजट में शामिल अनुदानों पर चर्चा होगी. इसमें मुख्य रूप से जल संसाधन, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, परिवहन, योजना एवं विकास, संसदीय कार्य, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकि शिक्षा, सूचना प्रावैधिकी, सूचना एवं जनसंपर्क और उपभोक्ता एवं जन संपर्क विभाग शामिल है.
बता दें, कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया. पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा- वो जल्द ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ बड़ा खुलासा करेंगे. लेकिन, सबसे बड़ी बात यह रही की राजद विधायक खुद के पार्टी की नहीं बल्कि माले के पोस्टर हाथों में पकड़ कर विरोध जता रहे हैं.
मालूम हो, इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. वही, बजट पर चर्चा से पहले प्रश्न काल में 10 विभागों के 158 तारांकित और दो विभाग 3 अल्पसूचित सवालों के जवाब दिए जाएंगे. इसमें मुख्य रूप से शिक्षा, परिवहन, एससी-एसटी कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन और खेल विभाग से जुड़े सवाल है. लेकिन, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने भारी हंगामा किया है और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सदस्य केके पाठक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी विधायक नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का विरोध कर रहे हैं.