हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों से पौधारोपण का कार्य जारी- डॉ. प्रेम कुमार

बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार नवादा पहुंचकर मीडिया से बातचीत की। नवादा वन प्रमंडल अंतर्गत नवादा जिले में वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित योजनाएं के बारे में बताया गया।

हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों से पौधारोपण का कार्य जारी- डॉ. प्रेम कुमार

NAWADA: बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार नवादा पहुंचकर मीडिया से बातचीत की। नवादा वन प्रमंडल अंतर्गत नवादा जिले में वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित योजनाएं के बारे में बताया गया। नवादा वन प्रमंडल अंतर्गत नवादा जिले में हरित आवरण बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा इस वित्तीय साल में 73 हजार पौधे वनभूमि/सड़क किनारे लगाए जा रहें हैं। सरकारी विद्यालयों एवं गैर सरकारी विद्यालयों और ऐसे सरकारी संस्थान जहां जगह हो उसमें 21 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नवादा जिले में पहली बार सीड बॉल पद्धति से खूले पहाड़ों पर वृक्षारोपण हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत इस मॉनसून काल में पहाड़ों पर 25 हजार सीड बॉल फेंका जाएगा।

पौधारोपण में जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जीविका दीदियों के माध्यम से नवादा जिले में लगभग एक लाख 79 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही किसानों को अपनी जमीन पर पौधारोपण हेतु कृषि वानिकी योजना के तहत एक लाख 30 हजार पौधे का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ावा देने हेतु वन विभाग प्रत्येक व्यक्ति को पांच पौधें निःशुल्क प्रदान कर रहा है। आम जनों को पौधा प्राप्त करने में आसानी हो इसके लिए वन विभाग मॉनसून काल तक के लिए जिले के मुख्य बाजारों में पौधा बिकी केंद्र स्थापित कर रहा है तथा हरित रथ से प्रत्येक प्रखंडों में घूम-घूमकर आम जनों को पौधा उपलब्ध कराएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हरित आवरण बढ़ाने के लिए मनरेगा के माध्यम से चार लाख चार सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस प्रकार वर्तमान पौधारोपण वर्ष 2024-25 में वन विभाग द्वारा अन्य विभागों एवं सामान्य जनता के सहयोग से नवादा जिले में करीब नौ लाख पौधारोपण किया जाएगा। प्रस्तावित योजना में कुछ जगहों पर वनकर्मी के रहने का आवास/कार्यालय नहीं है, उसके लिए आवास का निर्माण हिसुआ और सिरदला में किया जाएगा। गार्लन्ड ट्रेंच के माध्यम से गांव के समीप जंगल क्षेत्र में चेक डैम का निर्माण किया जाएगा जिससे जल संचयन हो सकेगा तथा जीव-जन्तु एवं ग्रामीणों को पानी मिल सकेगा।

खुरी नदी में पार्क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है और इसका निर्माण इसी वर्ष में प्रारंभ कर दिया जाएगा। हरिश्चंद्र तालाब में भी पार्क निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु याधियाचना भेजी गई है और इसे प्राप्त होते ही इस पर कारवाई की जाएगी। वन विभाग मॉनसून काल तक के लिए जिले के मुख्य बाजारों में पौधा बिकी केंद्र स्थापित कर रहा है तथा हरित रथ से प्रत्येक प्रखंडों में घूम-घूमकर आम जनों को पौधा उपलब्ध कराएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हरित आवरण बढ़ाने के लिए मनरेगा के माध्यम से चार लाख चार सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस प्रकार वर्तमान पौधारोपण वर्ष 2024-25 में वन विभाग द्वारा अन्य विभागों एवं सामान्य जनता के सहयोग से नवादा जिले में करीब नौ लाख पौधारोपण किया जाएगा। प्रस्तावित योजना में कुछ जगहों पर वनकर्मी के रहने का आवास/कार्यालय नहीं है, उसके लिए आवास का निर्माण हिसुआ, सिरदला में किया जाएगा। गार्लन्ड ट्रेंच के माध्यम से गांव के समीप जंगल क्षेत्र में चेक डैम का निर्माण किया जाएगा, जिससे जल संचयन हो सकेगा तथा जीव-जन्तु एवं ग्रामीणों को पानी मिल सकेगा। खुरी नदी में पार्क निर्माण की योजना तैयार की जा रही है और इसका निर्माण इसी वर्ष में प्रारंभ कर दिया जाएगा। हरिश्चंद्र तालाब में भी पार्क निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु याधियाचना भेजी गई है और इसे प्राप्त होते ही इसपर कारवाई की जाएगी। उसके अतिरिक्त चिल्ड्रेन पार्क, वेंडिंग जोन अंतर्गत 60 दुकानों का निर्माण, लकड़ी का पूल, धेरान का कार्य और सुरक्षा दीवार आदि कार्य प्रगति पर है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट