तरारी उपचुनाव में खिला कमल, सुशील पांडे ने इतने वोटों से मारी बाजी, RJD का उपचुनाव में सुपड़ा साफ
बिहार में भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कमल खिला है। उपचुनाव में बीजेपी के विशाल प्रशांत ने लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले के प्रत्याशी राजू यादव को 10612 वोटों के अंतर से हरा दिया।
TARARI: बिहार में भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कमल खिला है। उपचुनाव में बीजेपी के विशाल प्रशांत ने लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले के प्रत्याशी राजू यादव को 10612 वोटों के अंतर से हरा दिया। विशाल, पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता सुनील पांडेय उर्फ नरेंद्र पांडेय के बेटे हैं। उपचुनाव से पहले ही दोनों पिता-पुत्र पशुपति पारस की रालोजपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
सुनील पांडे उर्फ नरेंद्र पांडेय की गिनती बिहार के उन बाहुबलियों में होती है, जो राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उन्हें डॉक्टर डॉन के नाम से भी जाना जाता है। तरारी सीट 2008 के परिसीमन से पहले पीरो विधानसभा के नाम से जानी जाती थी। बाहुबली सुनील पांडे पीरो और तरारी से चार बार विधायक रहे। शुरुआत में वे समता पार्टी और जेडीयू से जुड़े थे, बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। 2020 में उन्होंने बीजेपी से बागी होकर तरारी से निर्दलीय चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने बीजेपी के कौशल विद्यार्थी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया था।