शराब कांड मामले में पप्पू यादव ने DMCH के सुपरिंटेंडेंट को दोषी ठहराते हुए सरकार से बदलने या सस्पेंड करने का किया मांग

प के सुप्रीमो पप्पू यादव सोमवार की देर शाम दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने DMCH शराब मामले प्राचार्य और कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए डॉक्टर पर जमकर हमला किया। वही पप्पू यादव ने कहा कि डीएमसीएच के बारे में हम दो साल पहले भी ना बोले थे की ये शराब का वो फैक्ट्री है...

शराब कांड मामले में पप्पू यादव ने DMCH के सुपरिंटेंडेंट को दोषी ठहराते हुए सरकार से बदलने या सस्पेंड करने का किया मांग
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DARBHANGA: जाप के सुप्रीमो पप्पू यादव सोमवार की देर शाम दरभंगा पहुंचे। जहां उन्होंने DMCH शराब मामले प्राचार्य और कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए डॉक्टर पर जमकर हमला किया। वही पप्पू यादव ने कहा कि डीएमसीएच के बारे में हम दो साल पहले भी ना बोले थे की ये शराब का वो फैक्ट्री है। डीएमसीएच में एक बार शराब मिला है। इसके सुप्रीडेंडेंट को न अभी तक सस्पेंड करना चाहिए। सुप्रीडेंडे कहा है की जांच बैठाए है। अरे तुम दारू के बीच में बैठे हो पार्टी के बीच में हो तुम सुप्रीटेंडेंट हो मैं किसी डॉक्टर पर क्यूं आरोप लगाऊ। 

वहीं पप्पू यादव ने कहा कि DMCH के कॉन्फ्रेंस में आप लोग बिहार के सबसे बड़े रिसर्चर बनकर आए।आप धरती के भगवान हैं, यही भगवान है कि आप लड़का लड़की से निकलते ही नहीं है। आप अपने निजी जिंदगी में कहीं भी डांस देखिए, क्या दिक्कत है। सब देखता है, आप भी देखिए। जिस तरह से किसी बड़े नेता के फार्म हाउस पर डॉक्टर मिलकर जब रिसर्च और डिबेट हो रही थी। तब आप स्पेशल पार्टी कर रहे थे। एक दिन शराब दूसरे दिन शबाब और इस सबके बीच में सुपरिंटेंडेंट पदाधिकारी और नेता इंवॉल्व है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में कोई बीमारी का इलाज होता है। यह तो माफिया का अड्डा है। 

वहीं पप्पू यादव ने कहा कि शराब कांड में आप सिर्फ प्रशासन की बात कर रहे हैं। इसमें दो-दो मंत्री बचाने में लगे हुए थे। डॉक्टर को बचाने में क्यों एक भी ताला नहीं खुला। उन्होंने कहा कि ताला तोड़ने डीएसपी जा रहे थे। मेरी उनसे बातचीत हुई। लेकिन कहां से फोन आया कि वह ताला नहीं टूटा। जिसमें सात कार्टून दारू रखा हुआ था। उन्होंने एक मुहावरा कहते हुए कहा कि सूप बोले तो बोले चलनी भी बोल। सब कुकर मोर पाप करके बिहार में डराएंगे। यह सब मेरे रहते हुए नहीं होगा। DMCH शराब का अड्डा है। सुपरिंटेंडेंट के इर्द-गिर्द दो-तीन दो-तीन ठेकेदार कौन हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और सुपरिंटेंडेंट को बदलो या उसे सस्पेंड करो।

दरभंगा से अशोक ठाकुर की रिपोर्ट