पटना में हाइवा ने व्यक्ति को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने काटा जमकर बवाल

पटना के फुलवारी शरीफ में हाईवा ने एक व्यक्ती को कुचल डाला। जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने एम्स नौबतपुर रोड को किया कर दिया। घटना कुर्जी गांव की है, जहां मोटरसाईकिल से खगौल जाने के क्रम में बालू लदे हाईवा ने कुचल डाला और चालक ने हाईवा का नंबर प्लेट निकालकर फरार हो गया।

पटना में हाइवा ने व्यक्ति को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने काटा जमकर बवाल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के फुलवारी शरीफ में हाईवा ने एक व्यक्ती को कुचल डाला। जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने एम्स नौबतपुर रोड को किया कर दिया। घटना कुर्जी गांव की है, जहां मोटरसाईकिल से खगौल जाने के क्रम में बालू लदे हाईवा ने कुचल डाला और चालक ने हाईवा का नंबर प्लेट निकालकर फरार हो गया।

मृतक की पहचान कुर्जी के रहने वाले कुर्जी मोहम्मदपुर के रहने वाला श्रीकांत शर्मा के रुप में हुई है। घटनास्थल पर हुई मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा, घंटो सड़क जाम कर दिया, दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थनीय लोगों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट