नवादा में 10 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, दिल्ली से शराब लाकर नवादा में खपाने की थी तैयारी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार जारी है। शराब माफिया अब हाईटेक तरीके से प्रसाशन क़ो आंख में धूल झोंककर इस धंधे क़ो कर रहे हैं ।हालांकि पुलिस प्रसाशन बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ो लेकर कटिबद्ध है।

नवादा में 10 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, दिल्ली से शराब लाकर नवादा में खपाने की थी तैयारी

NAWADA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार जारी है। शराब माफिया अब हाईटेक तरीके से प्रसाशन क़ो आंख में धूल झोंककर इस धंधे क़ो कर रहे हैं ।हालांकि पुलिस प्रसाशन बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ो लेकर कटिबद्ध है।लगातार शराब के उत्पादन ,भंडारण ,बिक्री ,सेवन एवं आयात -निर्यात क़ो लेकर छापेमारी कर रही है और इनके मंसूबे पर पानी फेर रही है ।बावजूद शराब माफिया नित्य नए -नए तरीके से शराब कारोबार कर रहे हैं ।

बिहार के नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 10 लाख की अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। शराब माफिया यह शराब ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामानों के नीचे छुपा के रखा गया था ।जिसके बाद ट्रक क़ो भी जप्त कर लिया गया हैं वहीं ट्रक चालक गिरफ्तार क़ो गिरफ्तार कर लिया गया है।

लोकसभा चुनाव क़ो लेकर किया जा रहा था भंडारण : बताया गया है कि आगामी लोक सभा चुनाव व होली पर्व को लेकर शराब का भंडारण किया जा रहा था । उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जप्त किया है जिसमे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है। बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामानों के बीच मे शराब को छिपाकर तस्करी की जा रही थी, जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गया।

नवादा पथ पर सिरदला के जमुगाय गांव के समीप उत्पाद की टीम ने यह सफलता हासिल की है। ट्रक के अन्दर कुल 80 पेटी अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा गया था। इस दौरान टीम ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर के अनुसार ट्रक दिल्ली से रजौली लायी जा रही थी। होली पर्व के मद्देनजर शराब की खेप को लायी जा रही थी और अभी से ही शराब को कारोबारियों के द्वारा स्टॉक किया जा रहा था। मगर उत्पाद की टीम में उसे पकड़ लिया। फिलहाल गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ जारी है। वही जप्त शराब की बाजार में अनुमानित लागत 10 लाख के करीब बताई जा रही है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट