बिहार में रिजर्वेशन सीट से हटने को बोलने पर असामाजिक तत्वों ने पैसेंजर का सिर फाड़ा, प्लेटफॉर्म पर उतारकर रॉड से पिटाई..

दानापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात ट्रेन में चढ़ने के दौरान दो यात्री के परिजन आपस में भीड़ गए। वहीं दोनों के परिजन आपस में धक्का मुक्की करने लगे।

बिहार में रिजर्वेशन सीट से हटने को बोलने पर असामाजिक तत्वों ने पैसेंजर का सिर फाड़ा, प्लेटफॉर्म पर उतारकर रॉड से पिटाई..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

KHAGAUL/PATNA: दानापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की  देर रात ट्रेन में चढ़ने के दौरान दो यात्री के परिजन आपस में भीड़ गए। वहीं दोनों के परिजन आपस में धक्का मुक्की करने लगे। जिसके दौरान एक यात्री की सर फट गया। आसामाजिक तत्वों ने एक यात्री को पिटाई कर दी। इस घटना में सफर कर रहे एक यात्री शेखर कुमार ओझा का सिर फट गया।

मामला मुजफ्फरपुर से सुरत जाने गाड़ी सख्या 19484 का है। सीतामढ़ी के रहने वाले शेखर कुमार ओझा ने इसकी शिकायत जीआरपी थाना में दर्ज कराते हुए बताया है कि परिवार के साथ दानापुर से सूरत जा रहे थे। मुजफ्फरपुर सूरत जाने वाली गाड़ी स्लीपर बर्थ  एस 5 की बर्थ संख्या 79,80,73 पर उनका रिजर्वेशन था। जब ट्रेन के अंदर परिवार के साथ चढ़े तो सीट पर कुछ लोग बैठे हुए थे। जब उनको सीट से हटने के लिए बोले तो सीट पर जबरदस्ती बैठने का दावा करने लगे, जब उनको मना किया तो वो सभी आसामाजिक तत्व 5 महिला और 6 लड़के द्वारा हमारे साथ गाली गलौज एवं मारपीट के साथ हमला किया गया और मुझे मेरे भाई को लोहे के रॉड, चेन और बेल्ट द्वारा मारने के बाद प्लेटफॉर्म पर नीचे उतारकर मारा गया और ट्रेन से उतरकर सभी भाग खड़े हुए। ट्रेन खुल जाने के बाद घायल अवस्था में परिवार के साथ जीआरपी थाना दानापुर आया। जीआरपी पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार कराया गया। .

इस संबंध में दानापुर जीआरपी डीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया है कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट