पटना सिटी में नया गांव कंपनी के कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 60 हजार लूटकर फरार हुए बाइक सवार लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस
इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से सामने आ रही है, जहां नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद दोनों अपराधी फरार हो गए है।
PATNA CITY/PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से सामने आ रही है, जहां नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद दोनों अपराधी फरार हो गए है। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के नया गांव की है, जहां जीविका फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर करीब 60 हज़ार की लूट कर ली है।
मामले में बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी नयागांव में मीटिंग कर रहे थे तभी बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल पर कर्मचारियों को निशाने पर लिया और लूट करके फरार हो गए मामले को जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी ठीक वैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में लग गयी है। हालांकि लुटेरे सीसीटीवी में नकाब लगाए हुए मोटरसाइकिल से भागते दिख रहे हैं।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट