पटना में बेखौफ अपराधियों ने शादी में घुसकर साला-बहनोई को ठोका, परिवार में पसरा मातम

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने शादी समारोह में दो लोगो को गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना देर रात की है। बताया जाता है कि सगुना-खगौल रोड स्थित रूद्रा मैरेज हॉल में शादी समारोह में अपराधियों ने घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग की घटना खबर सामने आ रही है

पटना में बेखौफ अपराधियों ने शादी में घुसकर साला-बहनोई को ठोका, परिवार में पसरा मातम

PATNA: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने शादी समारोह में दो लोगो को गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना देर रात की है। बताया जाता है कि सगुना-खगौल रोड स्थित रूद्रा मैरेज हॉल में शादी समारोह में अपराधियों ने घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग की घटना खबर सामने आ रही है। वहीं इस घटना में दो लोगों को गोली लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई है। शादी समारोह में फायरिंग के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर एएसपी दीक्षा व खगौल थाना की पुलिस मौके पर दल बल के पहुंच मामले जांच में जुट गई है।

वहीं घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जमुई और भागलपुर के रहनेवाले साला गोल्डन और बहनोई सर्वेंद्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। एक के बाद एक 6 गोलियां मारी गईं है, जमुई और भागलपुर से  रुद्रा मैरेज हॉल में शादी समारोह में सामिल होने पहुंचे थे। घटना खगौल थानाक्षेत्र की है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा, 6 खोखा मौके पर मौजूद। अपराधियों ने साला और बहनोइ को गोली मार कर हत्या कर दिया है। मृतक जमुई के गोल्डन और भागलपुर के रहने वाले सवेंद्र बताए जाते हैं। इनको एक के बाद एक 6 गोलियां मारी गई है। गोली मारने वाले में विक्की और उसके साथी बताए जाते है। दो अपने भाई और साला अमित कुमार के शादी में सामिल होने जमुई से खागौल रोड स्थित रुद्रा मारेज हाल आइए थे। जहां शादी विवाह के दौरान मुन्ना यादव,विक्की यादव और सुभम अपने दोस्तों के साथ कहा सुनी हो गई उसके बाद यह लोग अपने 8 दोस्तों के साथ आया और जयमाला के दौरान पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा उसी दौरान गोल्डन और सवेन्द्र को गोली मार कर जाता कर दिया और गोलियां बरसाते फरार हो गया।

यह घटना रात तकरीबन 1 बजे के आसपास का बताया जा राज है। हत्या के पीछे शादी समारोह में आपसी विवाद सामने आ रहा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। मौके पर 5 गोली के खोखे भी मौजूद है जिसे एफएसएल की टीम से पुलिस द्वारा जांच कराई जाएगी।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट