पटना में दिनदहाड़े घर में घुसकर अपराधियों ने बेटी के सामने मां को मार डाला, कहां है पटना पुलिस..?

राजधानी में पटना पुलिस को एक बार फिर अपराधियों ने खुली चुनौती देते हुए घर में घुसकर एक महिला को बेटी के सामने मौत के घाट उतार दिया है। ताजा मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके का है।

पटना में दिनदहाड़े घर में घुसकर अपराधियों ने बेटी के सामने मां को मार डाला, कहां है पटना पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी में पटना पुलिस को एक बार फिर अपराधियों ने खुली चुनौती देते हुए घर में घुसकर एक महिला को बेटी के सामने मौत के घाट उतार दिया है। ताजा मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके का है। जहां रविवार के दिन 3 की संख्या में घर में दाखिल हुए अपराधियों ने महिला की हत्या कर दी है। वहीं मृतका की बेटी को भी अज्ञात अपराधियों ने हत्या का प्रयास किया बताया जा रहा है कि बेटी के चीखने-चिल्लाने से अपराधी वहां से भाग निकले।

दरअसल घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में 3 की संख्या में अपराधियों की तस्वीरें कैद हुई है। जिसमें अपराधी घर के अंदर खुले लोहे के चैनल गेट से अंदर दाखिल होते नजर आया है। इस घटना की पुष्टी करते हुए पटना सेंट्रल एसपी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया है। घटना के वक्त घर में मृतक महिला व उसकी बेटी थी। बेटी के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई मे जुटी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट