पटना हाईकोर्ट में तीन नये जजों की हुई नियुक्ति, जानिए 10 साल बाद कौन महिला वकील जज बनीं

पटना हाईकोर्ट में दस साल के बाद कोई महिला वकील जज बनीं हैं। जी हां महिला वकील सोनी श्रीवास्तव को न्यायधीश पद की शपथ दिलाई गई। पटना हाई कोर्ट में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह किसी सौगात से कम नहीं।

पटना हाईकोर्ट में तीन नये जजों की हुई नियुक्ति, जानिए 10 साल बाद कौन महिला वकील जज बनीं

PATNA : पटना हाईकोर्ट में दस साल के बाद कोई महिला वकील जज बनीं हैं। जी हां महिला वकील सोनी श्रीवास्तव को न्यायधीश पद की शपथ दिलाई गई। पटना हाई कोर्ट में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह किसी सौगात से कम नहीं।

आपको बतातें चलें कि पटना हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार ने तीन नवनियुक्त जजों को जज के रूप में आलोक कुमार सिन्हा, सौरेन्द्र पाण्डेय और सोनी श्रीवास्तव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ये शपथ ग्रहण समारोह पटना हाईकोर्ट के शताब्दी हॉल में संपन्न हुआ।

इस समारोह में पटना हाइकोर्ट के जज, अधिवक्तागण, महाधिवक्ता,अधिकारी व अन्य गणमान्य लोगों के अलावे परिवार के लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि भारत की राष्ट्रपति ने पटना हाईकोर्ट के तीन अधिवक्ताओं को पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया। जिसके बाद उन्हें शपथ दिलाई गयी है। इन तीन जजों के शपथ ग्रहण के साथ ही पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 34 से बढ़ कर 37 हो जाएगी। पटना हाईकोर्ट जजों का स्वीकृत पद 53 है। इस तरह इन जजों के अलावा जजों 16 पद रिक्त पड़ा रहेगा।

पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट