बीमा भारती को आखिरकार मिल ही गया पूर्णिया सांसद का साथ, पप्पू यादव ने हाथ जोड़कर किया समर्थन का ऐलान
10 जुलाई को रुपौली में होने जा रहे विस उपचुनाव को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच महासंग्राम छिड़ा है। आरजेडी ने मुश्किल दिनों से गुजरती बीमा भारती पर एक बार फिर भरोसा जताया है तो उधर सीएम नीतीश ने कलाधर मंडल को मैदान में उतारा है। ऐसे में 30 जून को पप्पू यादव से समर्थन मांगने पहुंची बीमा भारती को आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्णिया सांसद का साथ मिल गया है।
PURNIA: 2024 लोकसभा चुनाव में ‘नाक की लड़ाई’ बने पूर्णिया लोकसभा हॉट सीट पर आरजेडी को मुंह की खानी पड़ी थी। पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव बाजी मार गए थे। जिसके बाद अब 10 जुलाई को रुपौली में होने जा रहे विस उपचुनाव को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच महासंग्राम छिड़ा है। आरजेडी ने मुश्किल दिनों से गुजरती बीमा भारती पर एक बार फिर भरोसा जताया है तो उधर सीएम नीतीश ने कलाधर मंडल को मैदान में उतारा है। ऐसे में 30 जून को पप्पू यादव से समर्थन मांगने पहुंची बीमा भारती को आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्णिया सांसद का साथ मिल गया है। पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर हाथ जोड़ लिया और बीमा भारती को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
प्रेस कांफ्रेंस कर पप्पू यादव ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं जो लोग भी राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी और कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं हर परिस्थिति में चाहे कोई भी हो हम उसके साथ हैं। निर्दलीय और एनडीए के लोग मेरी विचारधारा के नहीं है और वह पप्पू यादव के साथ नहीं हो सकते हैं।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पहचान और विचारधारा कांग्रेस की है। हमारे लोग कांग्रेस के विचारधारा के साथ रुपौली में खड़े हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि रुपौली की जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को उसकी गलती के लिए माफ कर देगी। मैं उनके लिए हाथ जोड़कर रुपौली की जनता से क्षमा मांगता हूं। जैसे ही चुनाव समाप्त होगा पप्पू यादव रुपौली के विकास की शुरुआत कर देगा। रुपौली की जनता एक बार मेरे लिए अपनी बेटी (बीमा भारती) के साथ खड़े रहिएगा।