पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को कैंसर, 2024 लोस चुनाव में नहीं कर पाएंगे प्रचार, कहा- 6 महीने से इससे लड़ रहा, PM को बता दिया

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार को कैंसर हो गया है। वह पिछले 6 महीने से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।

पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को कैंसर, 2024 लोस चुनाव में नहीं कर पाएंगे प्रचार, कहा- 6 महीने से इससे लड़ रहा, PM को बता दिया

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार को कैंसर हो गया है। वह पिछले 6 महीने से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वो अब लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी का प्रचार नहीं कर पाएंगे। सुशील मोदी ने कहा कि पीएम मोदी को बता दिया है कि मैं लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा।

बीजेपी नेता ने लिखा, "पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM मोदी को सब कुछ बता दिया है, देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित."