नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इतने बड़े एजेंडों पर लगी मुहर
राजधानी पटना में गुरुवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें 3 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। एक बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले बजट और दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पर फैसला. तीसरा प्रस्ताव राज्यपाल का संबोधन है।
PATNA: राजधानी पटना में गुरुवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें 3 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। एक बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले बजट और दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पर फैसला. तीसरा प्रस्ताव राज्यपाल का संबोधन है।
आपको बता दें कि गुरुवार को हुई यह कैबिनेट बैठक केवल 15 से 20 मिनट तक ही चली। वहीं कैबिनेट ब्रीफिंग नहीं होने के कारण कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि कुछ एजेंडों पर सहमति नहीं बन पाई है।
16 जनवरी को कैबिनेट की पिछली बैठक: वैसे तो हर मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक होती है लेकिन कुछ विशेष कारणों से इस बार मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग नहीं हो पाई थी. जिस वजह से आज यानी गुरुवार को ये बैठक हुई है. इससे पहले 16 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें कुल 18 एजेंडा पर मुहर लगी थी. जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने गरीब परिवारों के लिए बड़ा फैसला भी लिया था. इसके तहत राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति दी थी।