पटना में ऑटो में सफर कर रहे हैं तो रहें सतर्क, इनके कारनामे हैं बड़े शातिर..जानकर उड़ जाएंगे होश

बातों के उलझाकर लोगों का सामान उड़ाने वाले ऑटो लिफ्टर गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। शनिवार की शाम पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग चोरी और ठगी के माल का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अंदर का नजारा देखकर चौंक गई।

पटना में ऑटो में सफर कर रहे हैं तो रहें सतर्क, इनके कारनामे हैं बड़े शातिर..जानकर उड़ जाएंगे होश

PATNACITY : बातों के उलझाकर लोगों का सामान उड़ाने वाले ऑटो लिफ्टर गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। शनिवार की शाम पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग चोरी और ठगी के माल का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अंदर का नजारा देखकर चौंक गई। वहां दो लोग एक डायरी में हिसाब-किताब लिखते हुए ठगी के माल को बांटने में लगे थे।

पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे एक ठग गिरोह से जुड़े हैं, जो खासतौर पर ऑटो में सफर करने वाले लोगों को निशाना बनाता है। गिरोह की रणनीति बेहद शातिराना थी। ये लोग सवारी बनकर ऑटो में बैठते थे, फिर आसपास बैठे लोगों को बातों में उलझाकर उनका सामान पार कर देते। कई बार ये नकली सामान को असली बताकर लोगों को धोखा देते थे।

इस गिरोह में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की संख्या भी अधिक पाई गई है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने तीन से चार अन्य साथियों के नाम बताए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से पटना में सक्रिय था और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगाल रही है, और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है। इस खुलासे के बाद पटना में सफर करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पटनासिटी से अनिल की रिपोर्ट