2024 लोस चुनाव: नवादा में लोकल उम्मीदवार की मांग, कौन होगा NDA और ‘इंडिया’ गठबंधन का उम्मीदवार, चर्चाओं और बहस का दौर शुरू
नवादा में वोटरों के बीच चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। अबकी बार नवादा संसदीय क्षेत्र से संसद में किसकी भागीदारी होगी, कौन-कौन पार्टी के उम्मीदवार अपने चुनाव चिह्न के साथ मतदाताओं के बीच वोट मांगने पहुंचेंगे।
NAWADA: नवादा में वोटरों के बीच चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। अबकी बार नवादा संसदीय क्षेत्र से संसद में किसकी भागीदारी होगी, कौन-कौन पार्टी के उम्मीदवार अपने चुनाव चिह्न के साथ मतदाताओं के बीच वोट मांगने पहुंचेंगे। इसे लेकर नवादा के चौक -चौराहों और चाय दुकानों में चर्चा और बहस का दौर जारी है। इस बार नवादा के जनता द्वारा स्थानीय उम्मीदवार की मांग किया जा रहा है। जिसको लेकर कई बार वरीय नेताओं से बात भी किया गया और मीडिया में भी सुर्खियां बनी है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पर सबकी निगाहें टिकी है।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए देश के 195 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया। इनमें बिहार के सभी पड़ोसी राज्यों में किसी न किसी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा हुई है, चाहे झारखंड हो या उत्तर प्रदेश। पश्चिम बंगाल में भी उम्मीदवार का नाम तय किया गया है। जिसके बाद से नवादा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार के नामों पर चर्चा का दौर प्रारम्भ हो गया है।
हर कोई अपने पसंद और अनुमान के आधार पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा कर रहे हैं। चौक-चौराहे हो या चाय की दुकान पर नवादा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से कौन उम्मीदवार होगा या महागठबंधन से किसे जिम्मेवारी मिलेगी। इस सभी बातों की चर्चा और कयास वोटर अपने-अपने हिसाब से लगा रहे हैं।
नवादा सीट से एनडीए उम्मीदवार स्थानीय होने का खास चर्चा : नवादा लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार कौन होंगे ,इसपर लोग ज्यादा बहस करते देखे जा रहे हैं। खासा जोर वर्तमान में नवादा के सांसद चंदन कुमार हैं ,जो लोजपा (पशुपति पारस) गुट से हैं। नवादा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए खास रही है। 2009 और 2014 के चुनावों में यहां से भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे। 2019 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति को यह सीट दे दी गई, लेकिन इस बार नवादा सीट से भाजपा उम्मीदवार तय हो, इसपर भाजपा कार्यकर्ताओं का खासा जोर है। हालांकि, अंतिम निर्णय एनडीए गठबंधन के आलाकमान ही तय करेंगे। आम मतदाता भी राजग (एनडीए) और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर हो, इसकी इच्छा पाले हुए हैं। चर्चाओं के बीच ये मुद्दा भी प्रभावी है।
स्थानीय में कई नेता हैं दिग्गज : नवादा का नेता- नवादा का बेटा का चर्चा खूब हो रही है। देखा जाय तो यह मांग नवादा के हर पार्टी के समर्थक और वोटरों का है। लगातार नवादा संसदीय सीट से दूसरे जिले के नेता सांसद बनते आ रहे हैं। जबकि स्थानीय कई दिग्गज नेताओं क़ो नजरअंदाज ख़ासकर एनडीए द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में वोटरों और समर्थकों की मांगे भी जायज है। ऐसे अब राजग की ओर से कौन प्रत्याशी होंगे और महागठबंधन किसे अपना टिकट देगी, राजनीतिक महकमें में भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इन सबके बीच जनता जनार्दन अपने तर्कों पर प्रत्याशियों के नाम की कसौटी कसने में जुटी है। देखना ये है कि आनेवाले दिनों में कौन बाजी मारता है।
स्थानीय इन नेताओं के भविष्य पर टिकी है निगाहें : एनडीए में नवादा का नेता -नवादा का बेटा की चर्चाओं में जो एनडीए उम्मीदवार के नाम का चर्चा हो रहा है। उनमें पहला नाम भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह ,कॉंग्रेस छोड़कर लोजपा में आने की घोषणा करने वाले नवादा के चर्चित चेहरा डॉ. अनुज कुमार, विधायक अरुणा देवी, भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह शामिल है, वहीं इंडिया गठबंधन से विधायक विभा देवी, राजद के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुमार, राजद प्रदेश महासचिव विनोद यादव ,कांग्रेस विधायक नीतू सिंह का नाम चर्चा में है।
इन बाहरी उम्मीदवारों की नवादा लोकसभा सीट पर टिकी है निगाहें: नवादा लोकसभा सीट पर कई दूसरे जिले के नेता उम्मीदवार बनने का आस लगाए बैठे हैं। ऐसे में जो एनडीए के तरफ से उम्मीदवार बनने की इच्छा रखे हुए हैं। उनमें पहला नाम वर्तमान लोजपा सीट से जीत दर्ज कर वर्तमान सांसद चंदन सिंह ,राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर, लोजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद डॉ. अरुण कुमार, निशिकांत कुमार, डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, रोमित सिंह, धीरेन्द्र कुमार मुन्ना आदि चेहरे शामिल है। आखिर राजनीतिक पार्टियां किसपर पत्ता खेलती है यह महज कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट