2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग जारी, 71 डीएसपी हुए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

शनिवार को नीतीश सरकार ने 71 डीएसपी और बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इस 71 डीएसपी में 67 वैसे डीएसपी हैं जिन्हें इंस्पेक्टर से प्रमोशन मिला था, लेकिन पदभार की प्रतीक्षा में थे।

2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग जारी, 71 डीएसपी हुए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

PATNA: देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व लोस चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आगामी 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो जाएगी। उससे पहले बिहार में बड़े तर्ज पर प्रदेश के प्रशासनिक विभाग में लगातार फेरबदल चालू है। शनिवार को नीतीश सरकार ने 71 डीएसपी और बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इस 71 डीएसपी में 67 वैसे डीएसपी हैं जिन्हें इंस्पेक्टर से प्रमोशन मिला था, लेकिन पदभार की प्रतीक्षा में थे। चुनाव को देखते हुए गृह विभाग ने सभी प्रमोशन प्राप्त डीएसपी को ट्रांसफर पोस्टिंग कर दिया है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बता दें कि इससे पहले 14 मार्च को भी 153 डीएसपी और 12 डीटीओ का तबादला किया गया था। बिहार में अधिकारियों का ताबड़तोड़ ट्रांसफर से प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके अलावे चार वैसे भी डीएसपी हैं, जिनका ट्रांसफर किया गया है। दरभंगा के डीएसपी सुधीर कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग, पटना में तबादला किया गया है। सारण के डीएसपी वसीम अहमद को भी अपराध अनुसंधान विभाग, पटना में ट्रांसफर किया गया है। सैन्य पुलिस डुमराव के डीएसपी अशोक कुमार दास को पुलिस महानिदेशक, पटना में भेजा गया है। पटना में तैनात साइबर क्राइम के डीएसपी अनुराधा सिंह को आर्थिक अपराध, पटना का डीएसपी बनाया गया है। वहीं, मुकेश्वर प्रसाद, स्वाति, रंजीता सिन्हा, नरेन्द्र कुमार, निर्मल कुमार सिंह, कमल नारायण सिंह और सुरेश प्रसाद को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में प्रतिनियुक्ति किया गया है।

आदर्श आचार संहिता लागू

इंस्पेक्टर से प्रमोशन हुए सभी 67 डीएसपी को राज्य के जिलों में विशेष शाखा में भेजा गया है। गृह विभाग चुनाव में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है और इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को  ट्रांसफर करने में जुटी है। वहीं, आज से आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही 71 डीएसपी को नई जगह भेजा गया है।