कांग्रेस नेता शकील अहमद खान का सीएम नीतीश पर तंज, बोले- नीतीश सरकार के बस कुछ चेहरे बदले हैं लेकिन तंत्र नहीं...

शकील अहमद खान ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सिर्फ मंत्रियों की क्यों अधिकारियों भी जांच होनी चाहिए. सभी की जांच हो तो बेहतर है. अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की भी जांच होनी चाहिए. ये सिर्फ कहने के लिए हैं, होना कुछ भी नहीं है.

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान का सीएम नीतीश पर तंज, बोले- नीतीश सरकार के बस कुछ चेहरे बदले हैं लेकिन तंत्र नहीं...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने पूर्व मंत्रियों के कार्यकाल की समीक्षा फैसले का स्वागत किया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, नीतीश सरकार के बस कुछ चेहरे बदले हैं लेकिन तंत्र नहीं. उन्होंने कहा- पिछले सरकार में गड़बड़ी हुई तो सीएम नीतीश कुमार ही थे.

बता दें, शकील अहमद खान ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सिर्फ मंत्रियों की क्यों अधिकारियों भी जांच होनी चाहिए. सभी की जांच हो तो बेहतर है. अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की भी जांच होनी चाहिए. ये सिर्फ कहने के लिए हैं, होना कुछ भी नहीं है.

मालूम हो, विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच EOU को सौंपे जाने के सवाल पर शकील अहमद खान ने कहा- फ्लोर टेस्ट से पहले तो मैंने जदयू के विधायकों को डरा हुआ और खौफ में देखा है, वो खुद परेशान थे. तोड़ने की बातें तो बिहार कांग्रेस के विधायकों के साथ हो रही थी लेकिन हुआ क्या? उन्होंने कहा कि, जांच जरूर होनी चाहिए लेकिन सरकार अपनी नौकरी के वादे से पीछे न हटे.