पटना के गाँधी मैदान से दीपंकर भट्टाचार्य ने भरी हुंकार, बोले- सिंघासन खाली करो.. जनता आने लगी है’ ...

जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए दीपंकर ने कहा कि, पिछले 10 वर्षो से जो पार्टी देश को तबाह और बर्बाद कर रही है उसके नाम में तो जनता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जनता से कोई लेना देना नहीं है. उसको अगर किसी चीज से मतलब है तो वो सिर्फ और सिर्फ सत्ता है. सत्ता की लालत और सत्ता का अहंकार उस पार्टी के रग रग में है.

पटना के गाँधी मैदान से दीपंकर भट्टाचार्य ने भरी हुंकार, बोले- सिंघासन खाली करो.. जनता आने लगी है’ ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना के गाँधी मैदान में महागठबंधन के द्वारा आयोजित जन विस्वास रैली में देश के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे हुए हैं. वही इस जन विश्वास रैली के मंच से CPI(ML) सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला. दीपंकर ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार से कहा कि सिंघासन खाली करो जनता आने लगी है.

बता दें, जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए दीपंकर ने कहा कि, पिछले 10 वर्षो से जो पार्टी देश को तबाह और बर्बाद कर रही है उसके नाम में तो जनता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जनता से कोई लेना देना नहीं है. उसको अगर किसी चीज से मतलब है तो वो सिर्फ और सिर्फ सत्ता है. सत्ता की लालत और सत्ता का अहंकार उस पार्टी के रग रग में है. उसका एक ही काम है बुलडोजर के जरिए देश की जनता और देश की अर्थव्यवस्था को रौंद देना.

साथ ही उन्होंने कहा- भारतीय जनता पार्टी को अपना चुनाव चिह्न कमल को बदलकर बुलडोजर रख लेना चाहिए, लेकिन अब ये बुलडोजर राज नहीं चलेगा. दिल्ली में किसान अपनी मांग को लेकर खड़े हैं और यह सरकार खुद अडानी-अंबानी के सामने कालीन बनकर बिछ जाती है. किसान जब दिल्ली आना चाहते हैं तो सड़कों पर कील ठोक दी जाती है और गोली चलाई जाती है और किसान शहीद हो जाते हैं. भारत को विश्व गुरु बनाने की बात कहती है लेकिन गाजा के बच्चों को बचाने के लिए यह सरकार मुंह नहीं खोलती है.